रांची (RANCHI):
झारखंड लोक सेवा आयोग ने 14वीं सिविल सेवा परीक्षा से संबंधित अधिसूचना गुरुवार शाम को जारी कर दी है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 103 रिक्त पदों को भरा जाएगा।
आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पात्र अभ्यर्थी 31 जनवरी 2026 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया सुबह 10 बजे शुरू होगी। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 फरवरी 2026 तय की गई है, जबकि परीक्षा शुल्क जमा करने की समय-सीमा 16 फरवरी 2026 को शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है।
14वीं सिविल सेवा परीक्षा: पदों का ब्योरा
इस परीक्षा के माध्यम से विभिन्न प्रशासनिक और सेवा संवर्गों में नियुक्तियां की जाएंगी। पदवार संख्या इस प्रकार है—
- उप समाहर्ता – 28 पद
- पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) – 42 पद
- राज्य जनसंपर्क पदाधिकारी – 10 पद
- सहायक नगर आयुक्त / कार्यपालक पदाधिकारी – 10 पद
- प्रोबेशन पदाधिकारी – 4 पद
- सहायक निदेशक (महिला एवं बाल विकास) – 3 पद
- काराधीक्षक – 2 पद
- जिला समादेष्टा – 2 पद
- सहायक निबंधक – 2 पद
आयोग ने उम्मीदवारों से अपील की है कि वे आवेदन करने से पहले जारी की गई विस्तृत अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें और समय सीमा के भीतर सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी कर लें।