मंडल रेल प्रबंधक के दिशा-निर्देश में धनबाद मंडल में निरंतर टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है, तथा टिकट चेकिंग कर्मियों को प्रोत्साहित करने हेतु समय-समय पर प्रोत्साहित भी किया जाता है।
इसी क्रम में आज दिनांक 23.07.2025 को मंडल रेल प्रबंधक श्री अखिलेश मिश्र द्वारा मंडल के टिकट जांच विभाग के शीर्ष 08 टिकट चेकिंग कर्मियों को जुलाई 2025 एवं अगस्त 2025 माह के दौरान उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य हेतु “उत्कृष्ट सेवा प्रमाण पत्र” प्रदान किया गया।
इन टिकट चेकिंग कर्मियों ने जुलाई 2025 एवं अगस्त 2025 माह में अपने-अपने कार्यक्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए रेलवे के लिए सर्वाधिक राजस्व अर्जित किया। इस अवधि में इन 08 टिकट चेकिंग कर्मियों द्वारा 2668 यात्रियों को अनियमित यात्रा करते हुए पकड़ा गया, जिनमें बिना टिकट यात्रा करने वाले, बिना उचित प्राधिकार यात्रा करने वाले तथा बिना बुक किए गए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्री शामिल थे। इस दौरान ₹16,57,832/- रूपए का राजस्व रेलवे को प्राप्त हुआ। इनमें श्री नवीन कुमार/ ट्रेन टिकट निरीक्षक का कार्य सराहनीय रहा।
वाणिज्य विभाग के टिकट चेकिंग कर्मी राजस्व वृद्धि में अहम भूमिका निभा रहे हैं। ये कर्मी रेलवे की “फ्रंटलाइन टीम” का अभिन्न हिस्सा हैं, जिनके अथक प्रयासों से रेलवे न केवल अधिक अनुशासित बल्कि आर्थिक रूप से भी सुदृढ़ हो रहा है।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (ओपी), वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक(कोचिंग) उपस्थित थे।
कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट

