राजभाषा पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत हिंदी वाक् प्रतियोगिता का आयोजन |

Share This News

आज दिनांक 22.09.25 को धनबाद मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में राजभाषा पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत हिंदी वाक् प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता इंटरनेट की दौड़ में भौतिक पुस्तक की भूमिका या भारत में राजभाषा और संपर्क भाषा के रूप में हिंदी की भूमिका पर आधारित था , जिसमें विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतिभागियों ने प्रभावशाली वक्तव्य प्रस्तुत कर हिंदी के महत्व और पुस्तकों की उपयोगिता पर अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर वरीय मंडल सामग्री प्रबंधक श्री उज्ज्वल कान्त एवं मंडल वित्त प्रबंधक श्री हर्षवर्धन सिंह उपस्थित थे। उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया तथा हिंदी के प्रयोग को दैनिक कार्यों में बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया।
प्रतियोगिता के विजेता कर्मचारियों को दिनांक 26 सितंबर 2025 को आयोजित होने वाले पुरस्कार वितरण सह समापन समारोह में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं 03 प्रेरणा पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट

Leave a comment