“नवरात्रि की शुरुआत: शक्ति मंदिर में माता के दरबार में उमड़े भक्त”

Share This News

धनबाद (DHANBAD): शरद नवरात्र का शुभारंभ सोमवार से हो गया है। इसी अवसर पर हावड़ा मोटर स्थित शक्ति मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भक्तजन माता के दरबार में पहुंचकर पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि और परिवार की मंगलकामना कर रहे हैं।

मंदिर प्रबंधक बृजेश मिश्रा ने बताया कि इस बार माता हाथी पर सवार होकर प्रकट हुई हैं, जो समृद्धि और वर्षा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि मंदिर प्रांगण की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो। साथ ही उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि मंदिर में आते समय अपने आभूषण और कीमती सामान की स्वयं सुरक्षा करें।

इस अवसर पर समाजसेवी दिलीप सिंह भी माता के दरबार में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार माता ने अब तक शहरवासियों और देशवासियों की रक्षा की है, वह आगे भी सभी की रक्षा करती रहेंगी।

कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट

Leave a comment