“सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षा: धनबाद में किशोरियों के लिए मुफ्त HPV वैक्सीन”

Share This News

धनबाद (DHANBAD): सोमवार को इनर व्हील क्लब माइलस्टोन धनबाद और न्यू श्री क्लीनिक की संयुक्त पहल से फ्री सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का उद्घाटन दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसमें क्लब की सदस्यों और न्यू श्री क्लीनिक की संजलिका ने भाग लिया।

इस अवसर पर डॉ. नीतू सहाय ने बताया कि लगभग 16 किशोर युवतियों को HPV टीका लगाया गया और उन्हें प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए।

डॉ. नीतू सहाय ने WHO के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि हर साल लगभग 6,60,000 महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के नए मामले सामने आते हैं और करीब 3,50,000 मौतें इसी बीमारी के कारण होती हैं। WHO की सिफारिश है कि 9 से 14 साल की लड़कियों को समय पर टीका लगाया जाए, जिससे यह रोग लगभग 90% तक रोका जा सकता है

उन्होंने आगे बताया कि यह कैंप इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यदि 15 से 45 वर्ष की आयु की लड़कियों और महिलाओं को समय पर टीकाकरण और स्क्रीनिंग मिल जाए, तो इस बीमारी को बड़े पैमाने पर नियंत्रित किया जा सकता है।

कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट

Leave a comment