सहरसा और सियालदह के मध्य चलने वाली हाटे बाजार एक्सप्रेस काहावड़ा मंडल के सालार एवं अम्विका कालना स्टेशनों पर ठहराव
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर सहरसा से सियालदह के लिए चलने वाली गाड़ी सं. 13170 एवं 13164 हाटे बाजार एक्सप्रेस का हावड़ा मंडल के सालार एवं अम्विका कालना स्टेशनों पर 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है ।