Breaking News

उपायुक्त ने किया झारखंड – पश्चिम बंगाल बॉर्डर से आईआईटी आईएसएम तक मार्ग का निरीक्षण

Share This News

माननीय राष्ट्रपति के आगामी 1 अगस्त 2025 को आईआईटी आईएसएम के 45वें दीक्षांत समारोह में निर्धारित कार्यक्रम को लेकर आज उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन तथा वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार ने मैथन स्थित झारखंड – पश्चिम बंगाल बॉर्डर से आईआईटी आईएसएम तक मार्ग का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने माननीय राष्ट्रपति के वैकल्पिक मार्ग पर स्थित निरसा के हटिया मोड़ कट में बैरिकेडिंग करने, सड़क पर किसी भी वाहन को खड़ा नहीं करने देने, सड़क पर वाहन खड़ा करने वालों पर जुर्माना लगाने तथा अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रखने का निर्देश दिया।

वहीं गोविंदपुर – टुंडी सड़क की मरम्मत, बैरिकेडिंग और साफ सफाई करने, गोविंदपुर – धनबाद रोड पर बैरिकेडिंग करने तथा वरीय पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान किसान चौक तथा उसके सर्विस रोड से अतिक्रमण हटाने, सर्विस रोड के किनारे स्थित वोल्वो, रिनोल्ट, किया मोटर्स, मार्बल शोरूम, होटल व धाबा को सड़क पर वाहन नहीं लगाने तथा उसे अतिक्रमण से मुक्त रखने का निर्देश दिया गया।

इसके बाद उपायुक्त ने माननीय राष्ट्रपति के आईआईटी आईएसएम स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने माननीय राष्ट्रपति के लिए तैयार प्रेसिंडेट सुइट, माननीय राज्यपाल, माननीय मुख्यमंत्री तथा अन्य अति विशिष्ट व्यक्तियों के लिए तैयार आवासन, लोअर ग्राउंड में तैयार हो रहे एग्जिबिशन एरिया, फोटोशूट गैलरी, डी एरिया, ग्रीन रूम, स्टेज, सेफ हाउस, मीडिया गैलरी, माननीय राष्ट्रपति के प्रवेश व निकास द्वार, माननीय राष्ट्रपति के वाहन के लिए निर्धारित पार्किंग सहित अन्य तैयारियां का निरीक्षण किया।

निरीक्षण में उपायुक्त श्री आदित्य रंजन व वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार के साथ ग्रामीण एसपी श्री कपिल चौधरी, सीटी एसपी श्री ऋत्विक श्रीवास्तव, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्रीमती हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, डीटीओ श्री दिवाकर सी द्विवेदी, ट्राफिक डीएसपी श्री अरविन्द कुमार सिंह, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर श्री नौशाद आलम, एनएचएआई के पदाधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a comment