माननीय राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर पास कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार की अध्यक्षता में आज परिचय-पत्र के सृजन व निर्गत से संबंधित बैठक उनके कार्यालय में आयोजित की गई।
बैठक के दौरान अपर समाहर्ता व भू-अर्जन पदाधिकारी श्री राम नारायण खलखो ने पास कोषांग के कर्मियों को पंजी का संधारण, संबंधित विभागों व आयोजन से जुड़ी एजेंसियों को पत्र निर्गत करने, ससमय व त्रुटिरहित पास तैयार करने तथा उनके दायित्वों के बारे में विस्तार से चर्चा की। बैठक में यह भी बताया गया कि किसी का भी पास तभी निर्गत किया जाएगा, जब उनके नाम की आधिकारिक सूची उनके कार्यालय अथवा विभाग से पास कोषांग को प्राप्त हो जाएगी।
अपर समार्हता ने पास कोषांग के सभी सदस्यों को अपने-अपने कार्य में तत्पर व सचेष्ट रहने का निर्देश दिया।
बैठक में जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री संजय कुमार झा, आईटी मैनेजर श्री रूपेश कुमार मिश्रा, बिजनेस एनालिस्ट श्री आनंद पटेल, जिला राजस्व शाखा के कार्यालय अधीक्षक श्री एसएम तनवीर, प्रधान लिपिक श्री सुशील कुमार सिन्हा, श्री प्रशांत कुमार झा, श्री बिजय कुमार दास, मुुुनमुन घोष, ममता कुमारी दास, पिंकी कुमारी, मो. सोहराब, दिनेश कुमार महतो, शौर्य शिखर, लक्ष्मी महतो, मनीष कुमार, बिजय कुमार, प्रशांत झा, संतोष कुमार, अनूप कुमार पाठक, श्याम सुंदर मंडल, नाविक कुमार, रोहित कुमार, प्रियंका कुमारी, अंजना कुमारी समेत अन्य उपस्थित थे।
