दिनांक 08.08.2025 को सीतामढ़ी से चलेगी उद्घाटन स्पेशल के रूप में

Share This News

सिकटा में भी रूकेगी उद्घाटन स्पेशल

हाजीपुर: 07.08.2025

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रक्सौल-नरकटियागंज-गोरखपुर-लखनऊ -कानपुर-गाजियाबाद के रास्ते सीतामढ़ी और दिल्ली के मध्य अत्याधुनिक एवं विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त अमृत भारत ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है ।

दिनांक 08.08.2025 को गाड़ी सं. 05599 सीतामढ़ी-दिल्ली उद्घाटन स्पेशल सीतामढ़ी से 14.30 बजे खुलकर 15.15 बजे बैरगनिया, 16.10 बजे रक्सौल के साथ ही सिकटा स्‍टेशन पर भी 16.35 बजे रूकते हुए आगे प्रस्‍थान करेगी ।

कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट

Leave a comment