झरिया, 27 जुलाई 2025 – समाजसेवा और जनकल्याण के प्रतीक रहे स्वर्गीय राम परीखा राम जी की 14वीं पुण्यतिथि राम परीखा मेमोरियल सोसाइटी के तत्वावधान में झरिया विधानसभा अंतर्गत डिगवाडीह रूप निवास में श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर समाज के गणमान्य लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम की शुरुआत राम परीखा जी के पुत्र श्री मदन राम, पुत्रवधू रूपाली देवी, पोत्र तेजस चंद्रवंशी और रितिका चंद्रवंशी द्वारा उनके चरणों में पुष्पांजलि अर्पण से हुई। इसके पश्चात श्री मदन राम ने उनके जीवन के संघर्षों, समाज सेवा के प्रति समर्पण और ऐतिहासिक योगदानों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि कैसे राम परीखा जी ने विद्यालय भवन निर्माण कर 54 डिसमिल ज़मीन राज्य सरकार को दान दी थी, जो आज भी उनके निःस्वार्थ सेवा भाव की अमिट पहचान है।
कार्यक्रम में कई राजनीतिक, सामाजिक और श्रमिक संगठनों से जुड़े प्रतिष्ठित व्यक्तियों की उपस्थिति रही। प्रमुख अतिथियों में शामिल थे –
कार्तिक तिवारी, जितेंद्र पासवान, झारखंड कलवारी मजदूर यूनियन के सपन बनर्जी, जेएमएम नेता शमशाद, आशीष सिंह, झामुमो नेता फरीद मलिक, झरिया नगर अध्यक्ष झामुमो संगठन सचिव जोगिंदर हरि, झामुमो सचिव दिलीप महतो, झामुमो के भीम हसदा, कुशवाहा समाज जिला अध्यक्ष लाल बाबू सिंह कुशवाहा, राजकुमार सोनकर, अरुण चंद्रवंशी, अमेरिक सिंह, गुरुद्वारा प्रधान आदित्य नारायण, दिनेश खरवार, आम आदमी पार्टी के महेंद्र सिंह व राजेश कुमार, बैकवर्ड क्लास ओबीसी कॉल एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के जिला महासचिव जितेंद्र यादव, जिला कोषाध्यक्ष विनोद चंद्रवंशी, सुनील कर, रामनारायण राय, मुन्ना खरवार, शेख महफूज आलम, अनवर अंसारी, बादशाह खान, शमशाद अंसारी, शमशाद खान, संजय पांडे, जसीम अंसारी, शकीला बानो, दिलीप साहू, बुलाई सिंह, आदित्य नारायण राव, अजय पासवान, शुभम चंद्रवंशी, आलोक रजक आदि।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने राम परीखा जी के जीवन मूल्यों, उनके सामाजिक योगदान और उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। अंत में दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट
