धनबाद : 22.05.25
यात्रियों की सुविधा एवं उनके सुगम आवागमन के मद्देनजर दिनांक 24.05.25 से पोत्तनूर से खुलने वाली गाड़ी सं.06055 पोत्तनूर -बरौनी स्पेशल एवं दिनांक 27.05.25 से बरौनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 06056 बरौनी-पोत्तनूर स्पेशल तथा दिनांक 23.05.25 से कोयंबत्तूर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 06063 कोयंबत्तूर-धनबाद स्पेशल एवं दिनांक 26.05.25 से धनबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 06064 धनबाद-कोयंबत्तूर स्पेशल के वर्तमान कोच संरचना में परिवर्तन किया जायेगा |
संशोधित कोच संरचना के अनुसार गाड़ी सं.06055/ 06056 पोत्तनूर – बरौनी- पोत्तनूर स्पेशल एवं गाड़ी सं. 06063/06064 कोयंबत्तूर-धनबाद-कोयंबत्तूर स्पेशल में द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित का 01 कोच, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित के 02 कोच, शयनयान श्रेणी के 16 कोच एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे।
मोहम्मद इकबाल
(वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद
एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी
publish kusum news team