Breaking News

चक्रधरपुर मंडल में टीआरटी ब्लॉक के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में किया जाएगा बदलाव |

Share This News

धनबाद: 12.05.25

दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के बड़ाबाम्बो- राजखरसावां खण्ड के मध्य टीआरटी ब्लॉक के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया जाएगा जिनका विवरण इस प्रकार है –

• दिनांक 13.05.25,15.05.25 एवं 17.05.25 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 18115 गोमो –चक्रधरपुर मेमू का आंशिक समापन आद्रा स्टेशन पर किया जाएगा |
• दिनांक 12.05.25,14.05.25,16.05.25 एवं 18.05.25 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 18116 चक्रधरपुर- गोमो मेमू का आंशिक प्रारम्भ आद्रा स्टेशन से किया जाएगा |

कुसुम न्यूज़ ब्यूरो से

Leave a comment