साहिबगंज:- जिले के बरहेट थाना क्षेत्र पर स्तिथ फरक्का-ललमटिया एमजीआर रेलवे लाइन पर फिर एक बार बड़ा हादसा हुआ है,आगे आपको बता दें कि फरक्का की ओर से आ रही खाली मालगाड़ी बरहेट एमटी पर खड़ी थी,जब कि ललमटिया की ओर से जा रही है कोयला लदे थ्रूपास मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दिया,वहीं इस हादसे में दो ड्राई वर की दर्दनाक मौत हो गई है.जबकि चार से पांच रेलकर्मी घायल बताया जा रहा है.हालांकि सभी घायलों का इलाज फिलहाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट में चल रहा है.यह घटना अहले सुबह 3: 30 बजे की बताया जा रहा है.इधर घटना के बाद प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुँचकर एक-एक कड़ी को जोड़कर मामले की छानबीन में जुट गई है,


