भारती पब्लिक स्कूल में 21वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Share This News

धनबाद: मनईटांड़ स्थित भारती पब्लिक स्कूल के प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारती सोशल एवं एजुकेशनल ट्रस्ट के तत्वावधान में विद्यालय का 21वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।

यह भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम सोमवार को विद्यालय सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रामदरश भारती ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया और अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “विद्यालय सिर्फ शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि संस्कार और चरित्र निर्माण का स्थान भी होता है।”

स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिसमें नृत्य, नाटक, संगीत और कविता पाठ शामिल थे। कार्यक्रम में देशभक्ति और सामाजिक संदेशों से भरपूर प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में विद्यालय की 21 वर्षों की उपलब्धियों को साझा किया और सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को इस सफर में उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।भारती पब्लिक स्कूल के इस सफल सफर के 21 वर्षों को चिह्नित करते हुए, विद्यालय प्रबंधन ने शिक्षा और नैतिक मूल्यों को और मजबूत करने का संकल्प लिया।

मुख्य अतिथि श्री रामदरश भारती ने भी विद्यालय के सतत विकास और उज्जवल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम के अंत में शिक्षकों और छात्रों को विशेष उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। विद्यालय परिवार ने इस स्थापना दिवस को शिक्षा और संस्कृति के प्रति अपने समर्पण के प्रतीक के रूप में मनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

Leave a comment