उपायुक्त श्री आदित्य रंजन तथा वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार ने जिलेवासियों से मानव श्रृंखला में शामिल होने की अपील की
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरुकता के तहत दिनांक 25 जनवरी 2026 को सुबह 7 बजे जिला प्रशासन की ओर से रणधीर वर्मा चौक से गोल बिल्डिंग तक सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक मानव श्रृंखला का आयोजन किया जाना है।
जिसे लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन तथा वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार ने जिलेवासियों से इस मानव श्रृंखला में शामिल होने की अपील की है। इस मानव श्रृंखला का उद्देश्य जिलेवासियों में सड़क सुरक्षा के प्रति उत्तरदायित्व, सतर्कता एवं सामूहिक प्रतिबद्धता की भावना एवं सुरक्षा सर्वप्रथम को और अधिक सशक्त करना है।