हाजीपुर: 30.01.2026
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व रेलवे के रक्सौल और हावड़ा के मध्य चलने वाली गाड़ी सं. 13022 रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस का दिनांक 31.01.2026 से अण्डाल स्टेशन पर प्रायौगिक तौर पर 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है ।
गाड़ी सं. 13022 रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस 23.45 बजे अण्डाल स्टेशन पहुंचेगी और 23.47 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी