उप विकास आयुक्त श्री सन्नी राज ने आज कोहिनूर मैदान स्थित ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने ईवीएम कक्ष का सील, सुरक्षा, सीसीटीवी कैमरे, अग्निशमन यंत्र सहित पूरे परिसर का निरीक्षण किया। साथ ही रख-रखाव एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि यह मासिक रूटीन निरीक्षण है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक माह ईवीएम वेयर हाउस की स्थिति का निरीक्षण करना होता है।
मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कालिदास मुंडा, निर्वाचन शाखा के श्री सागर कुमार (भजोहरि), श्री राकेश कुमार, श्री रजाक अंसारी, श्री सजल मंडल व अन्य कर्मी मौजूद थे।