स्वतंत्रता सेनानी एवं आज़ाद हिंद फ़ौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर आज दिनांक 23.01.2026 को पराक्रम दिवस का आयोजन नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो रेलवे स्टेशन, धनबाद मंडल, पूर्व मध्य रेलवे में श्रद्धा एवं उत्साह के साथ किया गया ।
इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया गया एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी के पराक्रम को याद कर उन्हें नमन किया गया | नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो रेलवे स्टेशन पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन, संघर्ष और देश की स्वतंत्रता में उनके अमूल्य योगदान को स्मरण करते हुए विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें उनके जीवन से जुड़े चित्रों, ऐतिहासिक घटनाओं एवं प्रेरणादायक संदेशों को प्रदर्शित किया गया।
पराक्रम दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिनमें देशभक्ति गीत, नृत्य एवं नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से नेताजी के साहस, त्याग और राष्ट्रभक्ति को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान माननीय श्री संजय चौधरी/ आई.एन.ए. ट्रस्टी मेंबर, माननीय सांसद श्री ढुलू महतो, माननीय सांसद श्री चंद्र प्रकाश चौधरी, माननीय विधायक श्री मथुरा प्रसाद महतो, मंडल रेल प्रबंधक श्री अखिलेश मिश्र, श्री विभूति भूषण पांडे/ प्रधानाचार्य/ केंद्रीय विद्यालय गोमो सहित अन्य गणमान्य अतिथिगण तथा मंडल के अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं संप्रभुता की रक्षा हेतु कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने का संकल्प लिया |
पराक्रम दिवस का यह आयोजन यात्रियों, रेलवे कर्मचारियों एवं युवाओं को साहस, आत्मविश्वास एवं राष्ट्रसेवा की भावना से प्रेरित करने वाला रहा |
