ट्रंप से मुलाकात पर जेलेंस्की बोले—बैठक सकारात्मक और सार्थक, वायु रक्षा को और मजबूती मिलने की उम्मीद

Share This News

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई अपनी हालिया मुलाकात को उत्साहजनक और ठोस नतीजे देने वाली बताया है। जेलेंस्की ने कहा कि बातचीत के दौरान दोनों देशों के बीच सहयोग को आगे बढ़ाने और लगातार संपर्क बनाए रखने जैसे अहम विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ।

उन्होंने बताया कि यूक्रेन और अमेरिका के बीच लगभग रोज़ाना किसी न किसी स्तर पर संवाद हो रहा है, जिसके चलते आपसी समझ और आवश्यक दस्तावेजों की तैयारी पहले की तुलना में अधिक प्रभावी हो गई है।

इस मुलाकात में यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणाली को और सुदृढ़ करने पर भी खास जोर दिया गया। जेलेंस्की ने कहा कि ट्रंप के साथ पूर्व बैठक के बाद यूक्रेन के हवाई सुरक्षा तंत्र में सुधार देखने को मिला था और उन्हें विश्वास है कि इस बार सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूती मिलेगी। उन्होंने अमेरिका द्वारा पहले प्रदान किए गए वायु रक्षा मिसाइल पैकेज के लिए धन्यवाद देते हुए अतिरिक्त मिसाइल सहायता की आवश्यकता भी जताई।

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिकी समर्थन से न केवल नागरिकों की जान बचाई जा सकी है, बल्कि देश की सुरक्षा क्षमता भी मजबूत हुई है। साथ ही, दोनों देशों के साझा कूटनीतिक प्रयासों को आगे बढ़ाने में भी यह सहयोग बेहद महत्वपूर्ण साबित हो रहा है। जेलेंस्की ने अमेरिका और राष्ट्रपति ट्रंप के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a comment