प्रयागराज (PRAYAGRAJ): माघ मेले के दूसरे प्रमुख स्नान पर्व मकर संक्रांति के अवसर पर संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। आस्था की डुबकी लगाने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का लगातार आगमन जारी है। प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 8 बजे तक लाखों श्रद्धालु पवित्र संगम में स्नान कर चुके हैं।
संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओं के बढ़ते दबाव को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सभी प्रमुख घाटों पर सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक के जरिए चौबीसों घंटे निगरानी की जा रही है, ताकि किसी भी स्थिति से समय रहते निपटा जा सके।
माघ मेला पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार पांडेय ने बताया कि तड़के से ही श्रद्धालुओं का जनसैलाब संगम क्षेत्र की ओर बढ़ता रहा। उन्होंने जानकारी दी कि सुबह 8 बजे तक करीब 21 लाख श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं और यह सिलसिला लगातार जारी है।
श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मेला प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया। बुधवार रात से ही प्रशासनिक और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मेला क्षेत्र में मौजूद हैं और व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं। इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक ज्योति नारायण, पुलिस महानिरीक्षक अजय मिश्र, मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर जोगेन्द्र कुमार, अपर पुलिस आयुक्त डॉ. अजयपाल शर्मा, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, मेलाधिकारी ऋषिराज सहित मेला पुलिस अधीक्षक नीरज पांडेय लगातार दिशा-निर्देश देते रहे।