मकर संक्रांति के पावन अवसर पर संकल्प संस्थान की ओर से धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर गरीबों एवं जरूरतमंदों के बीच चूड़ा, गुड़ और तिलकुट का वितरण किया गया। इस मानवीय पहल में बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोगों ने सहभागिता की और संस्थान के इस प्रयास की सराहना की।
इस अवसर पर संकल्प संस्थान के अध्यक्ष विवेक गुप्ता ने बताया कि मकर संक्रांति खुशियों और आपसी सद्भाव का पर्व है। उन्होंने कहा कि समाज का हर वर्ग इस त्योहार को खुशी-खुशी मना सके, इसी उद्देश्य से संस्थान की ओर से खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि पर्व-त्योहार तभी सार्थक होते हैं जब उनकी खुशियां जरूरतमंदों के साथ साझा की जाएं।
विवेक गुप्ता ने संस्थान की सामाजिक प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए बताया कि कोरोना लॉकडाउन के कठिन समय में भी संकल्प संस्थान ने लगातार सेवा कार्य किए। उस दौरान प्रतिदिन जरूरतमंद परिवारों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया, ताकि किसी को भूखा न रहना पड़े। उन्होंने कहा कि संस्थान आगे भी इसी तरह समाजसेवा के कार्यों में सक्रिय रहेगा।
कार्यक्रम के दौरान संस्था के सदस्यों ने स्वयं उपस्थित रहकर खाद्य सामग्री का वितरण किया और जरूरतमंदों से संवाद भी किया। आयोजन में सहयोग, सेवा और संवेदनशीलता की भावना साफ झलकती रही। स्थानीय लोगों ने भी संकल्प संस्थान की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं।
मकर संक्रांति के मौके पर किए गए इस सेवा कार्य से न सिर्फ जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान आई, बल्कि यह संदेश भी गया कि सामूहिक प्रयास और सेवा भावना से ही समाज को मजबूत बनाया जा सकता है।