सिम्बायोसिस में संस्कृति की झलक: श्लोक, गायन और कवि सम्मेलन का भव्य संगम

Share This News

बरवाअड्डा स्थित सिम्बायोसिस पब्लिक स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के तहत हिंदी और संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर में कवि सम्मेलन, संस्कृत श्लोक पाठ और समूह गायन की त्रिवेणी बही, जिसमें छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

अतिथियों ने बढ़ाया मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रख्यात कवयित्री रिंकू दुबे ‘वैष्णवी’ और गुरु नानक कॉलेज की सहायक प्राध्यापिका सिमरन श्रीवास्तव उपस्थित रहीं। मंच पर विद्यालय के संस्थापक फूलचंद मंडल, सचिव धरणीधर मंडल, निदेशक आशीष मंडल और सिम्बायोसिस किड्स की प्राचार्या रीना मंडल ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या विद्या सिंह ने की।

क्या बोले जिम्मेदार? छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए समाजसेवी फूलचंद मंडल ने कहा कि यह आयोजन संस्कार, साहित्य और शिक्षा का सुंदर संगम है। सचिव धरणीधर मंडल ने बच्चों की वाणी में राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य की झलक देखी, वहीं निदेशक आशीष मंडल ने कविता को संस्कारों का सशक्त माध्यम बताया। प्राचार्या विद्या सिंह ने कहा कि ऐसे मंच बच्चों के व्यक्तित्व विकास की नींव रखते हैं।

प्रतिभा का प्रदर्शन कवि सम्मेलन में जहां बच्चों ने देशभक्ति और प्रकृति प्रेम की अलख जगाई, वहीं संस्कृत श्लोक प्रतियोगिता में उनके शुद्ध उच्चारण ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में विजेताओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

Leave a comment