आंध्र प्रदेश: माड़वी हिडमा के बाद सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता, एक और कुख्यात नक्सली ढेर; भारी हथियारों का जखीरा मिला

Share This News

आंध्र प्रदेश (ANDHRA PRADESH): अल्लूरी सीताराम राजू जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है।
ज़िले के एसपी अमित बरदार ने जानकारी दी कि बुधवार तड़के लगभग 5:00 से 5:45 बजे के बीच पुलिस और माओवादियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इस दौरान सुरक्षाबलों ने कई अहम नक्सलियों को ढेर कर दिया, जिनमें वरिष्ठ माओवादी मेट्टूरू जोगा राव उर्फ टेक शंकर भी शामिल है।

एसपी के मुताबिक, टेक शंकर लंबे समय से आंध्र–ओडिशा सीमा पर सक्रिय माओवादी समूहों को नेतृत्व दे रहा था। छत्तीसगढ़ से उसके नेतृत्व में आए माओवादी दल को पुलिस ने उसी इलाके में घेरकर मार गिराया।


सात नक्सली ढेर — बड़े पैमाने पर हथियार बरामद

मुठभेड़ खत्म होने के बाद पुलिस को घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और सामग्री मिली। बरदार ने बताया कि:

  • 7 माओवादी मौके पर मारे गए
  • 2 AK-47 रायफलें, कई मैगज़ीन और 72 जिंदा कारतूस
  • 5 SBBL हथियार जिनमें कुल 34 राउंड बरामद
  • 303 राइफलें जिनके साथ 24 राउंड
  • IED निर्माण सामग्री, डेटोनेटर, तार और अन्य विस्फोटक
  • माओवादी किट-बैग और दैनिक उपयोग की वस्तुएँ

सभी सामान को पुलिस ने कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।


‘ऑपरेशन संभव’ में अब तक 13 नक्सली ढेर

एसपी ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों द्वारा चलाए जा रहे विशेष तीन-दिवसीय अभियान ‘ऑपरेशन संभव’ में लगातार सफलता मिल रही है।
इस अभियान में अब तक 13 माओवादी मारे जा चुके हैं

इसके एक दिन पहले, मंगलवार को हुए मुठभेड़ में शीर्ष कमांडर माडवी हिडमा, उसकी पत्नी और उसके गुट के पाँच अन्य सदस्य सुरक्षा बलों की कार्रवाई में ढेर हो गए थे।

कुसुम न्यूज़ से निशा की रिपोट

Leave a comment