मोटर वाहन अधिनियम के तहत चार सदस्यीय टीम ने सिंदरी व बलियापुर के स्कूलों में की वाहनों की जांच, गड़बड़ी मिलने पर लगाया जुर्माना

Share This News

धनबाद (SINDRI): सिंदरी और बलियापुर क्षेत्र के कई स्कूलों में वाहनों की नियमितता और सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा के लिए सड़क सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम ने निरीक्षण अभियान चलाया। जांच के दौरान टीम ने पाया कि कई स्कूल वाहन निर्धारित मानकों का पालन नहीं कर रहे थे। नियम उल्लंघन की पुष्टि होने पर विभिन्न संस्थानों पर प्रशासन द्वारा सख्त दंडात्मक कार्रवाई की गई।

बलियापुर क्षेत्र में संचालित एक स्कूल वाहन पर नियम विरुद्ध परिचालन के आरोप में 88 हजार रुपए का दंड लगाया गया। वहीं सिंदरी स्थित डीएवी स्कूल के छह वाहनों में दस्तावेज़ी कमियां पाए जाने पर कुल करीब 60 हजार रुपए का जुर्माना किया गया। लायंस पब्लिक स्कूल के चार वाहनों पर जारी परमिट और अनुपालन त्रुटियों के आधार पर 45 हजार रुपए का दंड निर्धारित किया गया। इसी प्रकार सरस्वती विद्या मंदिर, सिंदरी के पांच वाहनों में फिटनेस और परमिट संबंधी गंभीर कमी पाए जाने पर 52,650 रुपए का जुर्माना लगाया गया।

सूत्रों के अनुसार, विद्यालयों द्वारा बच्चों को लाने-ले जाने वाले वाहनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में लगातार हो रही लापरवाही को देखते हुए यह अभियान आवश्यक माना जा रहा है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि छात्र सुरक्षा से जुड़े मानकों की अनदेखी पर आगे भी ऐसी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

कुसुम न्यूज़ से निशा की रिपोट

Leave a comment