गोविंदपुर: कुएं से महिला का शव मिला, परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया”

Share This News

गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जियलगड़ा पंचायत अंतर्गत कलाडीह बस्ती में सोमवार को उस समय अफरा–तफरी मच गई जब एक महिला का शव गांव के एक पुराने कुएं से बरामद किया गया। मृतका की पहचान शिखू देवी के रूप में की गई है, जिनकी शादी लगभग तीन वर्ष पूर्व सोनू गोप से हुई थी। बताया जाता है कि शिखू देवी मूल रूप से जियलगड़ा की रहने वाली थीं और उनके पिता का नाम मधुसूदन गोप है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, विवाह के बाद से दंपति के बीच आपसी तनाव और मनमुटाव बना रहता था। कई बार पंचायत और कानूनी कार्रवाई तक की नौबत आ चुकी थी। इसी बीच अचानक कुएं से उनका शव मिलने की सूचना जैसे ही फैली, इलाके में भय और आशंका का माहौल बन गया।

सूचना मिलते ही गोविंदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर आगे की जांच शुरू की। घटना की प्रारंभिक जाँच करने वाले एएसआई गिरधारी कुमार साहू ने बताया कि घटनास्थल की परिस्थिति यह संकेत दे रही है कि मामला आत्महत्या से जुड़ा हो सकता है, क्योंकि कुएं में आधी टूटी रस्सी लटकी मिली और उसका शेष हिस्सा मृतका के गले में बंधा हुआ था।

शव को पुलिस ने एसएनएमएमसीएच, धनबाद भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह सुनिश्चित हो सकेगा कि मौत का कारण आत्महत्या है या फिर किसी अन्य प्रकार की घटना हुई है।

उधर, मृतका के मायके पक्ष का आरोप है कि शिखू देवी की हत्या की गई है। परिजनों ने ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस पूरे मामले को विभिन्न पहलुओं से जांचते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Leave a comment