रांची (RANCHI): खूंटी थाना क्षेत्र में रंजीत महतो उर्फ़ टुना की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह हत्या 31 अक्टूबर की शाम कदमा के पास डहूपीढ़ी क्षेत्र में हुई थी।
मृतक रंजीत महतो, जो रांची जिले के सोनाहातू थाना अंतर्गत गिरजाटोली महावीर कॉलोनी का निवासी था, उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि अपराध को अंजाम देने के लिए तेज धार वाले हथियार का इस्तेमाल किया गया था।
हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल सक्रिय हुई और संदिग्ध लोगों को चिह्नित कर कुछ ही दिनों में गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल भुजाली तथा घटना के बाद नष्ट किए गए जले हुए कपड़ों के अवशेष भी बरामद किए हैं।
पुलिस सूत्र बताते हैं कि सबूत मिटाने के प्रयास में अपराधियों ने घटना के समय पहने कपड़ों को आग के हवाले कर दिया था। बरामद सामान को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है, जिससे वैज्ञानिक तरीके से केस और मजबूत किया जा सके।
खूंटी एसपी मनीष टोप्पो ने कहा कि—
“घटना पूर्व-नियोजित प्रतीत होती है। लेकिन हमारी टीम ने तकनीकी इनपुट और स्थानीय सूचना के आधार पर तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपियों तक पहुंचने में सफलता पाई। बहुत जल्द चार्जशीट दायर कर कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।”