BCCL एरिया-4 के लकड़का 8 नंबर बंद चानक में भीषण आग, जहरीले धुएं से घबराए ग्रामीण

Share This News

धनबाद (DHANBAD): बीसीसीएल के एरिया-4 में स्थित लकड़का 8 नंबर बंद चानक में शनिवार को अचानक भीषण आग भड़क उठी। आग से उठती ऊँची लपटें और घना जहरीला धुआं पूरे इलाके में फैल गया, जिससे आसपास के गांवों में खलबली मच गई। यह इलाका कतरी नदी के तट पर बसा है और पास में बड़ी आबादी है, जिसके चलते लोगों में भय का माहौल है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि भूमिगत कोयला परतों में बीते कई दिनों से आग धीरे-धीरे दहक रही थी, लेकिन शनिवार को आग ने अचानक तेज़ रूप ले लिया। लगातार उठ रहे धुएं ने पूरे क्षेत्र की हवा को दूषित कर दिया है। धुआं कई घरों के अंदर तक पहुंचने लगा है, जिससे बच्चों और बुजुर्गों को सांस लेने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने बीसीसीएल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आग की बढ़ती तीव्रता के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उनका कहना है कि यदि स्थिति पर तुरंत नियंत्रण नहीं किया गया, तो नदी किनारे बसे बस्तियों पर बड़ा खतरा मंडरा सकता है। लोगों ने बीसीसीएल अधिकारियों और जिला प्रशासन से तत्काल मौके पर पहुंचकर निरीक्षण करने और आग पर काबू पाने के लिए प्रभावी कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि धुएं के फैलाव को रोका जा सके और क्षेत्र की स्थिति सामान्य हो सके।

Leave a comment