आसनसोल के बराबनी थाना क्षेत्र अंतर्गत चरनपुर स्थित कोयला खदान में अवैध उत्खनन एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ। देर रात कोयला काटते समय ढहे मलबे में दबकर एक युवक की मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद लोग घायल युवक को लेकर आसनसोल जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृत युवक की पहचान सौरभ गोस्वामी, निवासी दोमोहानी बाजार, के रूप में की गई है। हादसे की खबर फैलते ही उसके घर और आसपास के इलाके में मातम पसर गया। युवक की मां का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि दुर्घटना के बाद पूरा खदान क्षेत्र सुनसान हो गया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, चरनपुर और आसपास के बंद पड़े ईसीएल खदानों से लंबे समय से कोयला माफिया अवैध खनन करवाते हैं। बताया जाता है कि इन अवैध गतिविधियों में काम करने वाले अधिकांश मजदूर झारखंड से आते हैं, जो जल्दी अधिक पैसा कमाने की चाह में अपनी जान जोखिम में डालकर खदानों में उतरते हैं।
सूत्रों का यह भी दावा है कि हादसे के समय खदान में और भी लोग मौजूद थे, जो संभवतः मलबे में दब गए हैं, लेकिन उन्हें बाहर नहीं निकाला जा सका है। सौरभ खदान के मुहाने पर काम कर रहा था, इसी कारण उसके साथियों ने किसी तरह उसे निकाल लिया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई।
स्थानीय लोगों की मानें तो आसनसोल क्षेत्र में यह पहली बार नहीं है जब अवैध उत्खनन ने किसी की जिंदगी छीन ली हो। सलानपुर और कुल्टी के बोडरा इलाकों में भी पहले ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं। हालांकि यह संभवतः पहला मौका है जब किसी घायल या मृत व्यक्ति को अवैध खदान से निकालकर अस्पताल तक लाया गया है।