रांची (RANCHI): झारखंड में भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसते हुए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) के एक वरिष्ठ अधिकारी को रिश्वत लेने के आरोप में हिरासत में लिया है। यह गिरफ्तारी डाकरा परियोजना कार्यालय में तैनात कार्मिक एवं मानव संसाधन प्रबंधक के खिलाफ की गई है, जिन पर नौकरी संबंधी फाइल आगे बढ़ाने के बदले पैसे मांगने का गंभीर आरोप है।
CBI के अनुसार, 6 नवंबर को एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उक्त अधिकारी ने उसके नियुक्ति आवेदन पर विचार करने के बदले 1.50 लाख रुपये की अवैध मांग की। शिकायतकर्ता के मुताबिक, आरोपी ने पहली किश्त के रूप में 50,000 रुपये लेने की बात तय की थी। शिकायत की पुष्टि के बाद CBI ने पूरी योजना बनाकर ट्रैप ऑपरेशन को अंजाम दिया।
जैसे ही अधिकारी ने कथित तौर पर तय राशि स्वीकार की, टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें रंगे हाथों दबोच लिया। मौके से रकम जब्त करने के अलावा CBI ने उनके आवास और दफ्तर पर भी तलाशी ली, जहां से कई दस्तावेज और संभावित साक्ष्य प्राप्त किए गए हैं।
इस बीच, CBI हाल ही में पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की संदिग्ध मौत के मामले में भी सक्रिय है। एजेंसी ने इस मामले में चार लोगों—अकील के पिता, मां एवं पूर्व मंत्री राजिया सुल्ताना, उनकी पत्नी और बहन—को नामजद करते हुए FIR दर्ज की है। गौरतलब है कि 16 अक्टूबर को पंचकूला सेक्टर-4 स्थित उनके घर में अकील मृत पाए गए थे। परिजनों के बीच लंबे समय से चल रहे मतभेदों के कारण यह मामला चर्चा में है।