बोकारो एयरपोर्ट के पास आज से हटेंगे अवैध बूचड़खाने, ग्रामीणों ने उपायुक्त से लगाई गुहार

Share This News

बोकारो (BOKARO): बोकारो एयरपोर्ट के संचालन में अड़चन बने सेक्टर-12 मोड़, दुंदीबाद बाजार इलाके के अवैध बूचड़खानों और मीट दुकानों को हटाने की कवायद अब अंतिम चरण में प्रवेश कर चुकी है। जिला प्रशासन और बीएसएल शनिवार से कुल 29 अनधिकृत प्रतिष्ठानों को हटाने की प्रक्रिया की शुरुआत करने जा रहे हैं।

करीब एक वर्ष से इन दुकानों को खाली कराने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई जारी थी। कई दौर के नोटिस और चेतावनियों के बावजूद दुकान संचालकों ने हर बार अधिक समय की मांग की। अक्टूबर माह में भी बीएसएल ने सभी अवैध दुकानों पर नोटिस चिपकाकर उन्हें स्थल खाली करने के लिए कहा था।

चास एसडीओ प्रांजल ढांडा ने स्पष्ट किया है कि यह दुकानदारों के लिए अंतिम अवसर था। प्रशासन ने क्षेत्र में तीन दिन पहले माइकिंग कर यह भी घोषणा की थी कि 8 नवंबर से अवैध बूचड़खानों और मीट दुकानों पर सख्त कार्रवाई शुरू की जाएगी।

इधर, शुक्रवार को दुकानदारों का एक समूह उपायुक्त से मिलकर कार्रवाई रोकने की गुहार लगा चुका है। प्रतिनिधिमंडल ने यह भी कहा कि वे अपना व्यवसाय बदलने को तैयार हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से साफ घोषणा की गई कि अब किसी भी तरह की रोक संभव नहीं है और निर्धारित तिथि से कार्रवाई हर हाल में लागू की जाएगी।

Leave a comment