आसनसोल(ASANSOL): बर्द्धमान–आसनसोल रेल मार्ग पर दुर्गापुर स्टेशन के पास इंटरलॉकिंग सिस्टम के उन्नयन कार्य के चलते ट्रेनों की समयसारिणी में बदलाव किया गया है। मंडल ने गुरुवार के लिए कई लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन प्रभावित रहने की जानकारी साझा की है। इन बदलावों का असर धनबाद होकर गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों पर भी पड़ेगा।
रेलवे के अनुसार, 23 नवंबर को चलने वाली 13151 कोलकाता–जम्मू तवी एक्सप्रेस लगभग ढाई घंटे लेट चलेगी। इसी दिन रवाना होने वाली 11448 हावड़ा–जबलपुर एक्सप्रेस करीब 2 घंटे 15 मिनट, और 12305 हावड़ा–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस लगभग 45 मिनट विलंबित होगी।
वहीं, 21 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 13152 जम्मू तवी–कोलकाता एक्सप्रेस लगभग 5 घंटे पुनर्निर्धारित की गई है।
22 नवंबर की 12988 अजमेर–कोलकाता एक्सप्रेस करीब 4 घंटे 50 मिनट, तथा 12354 लालकुआँ–हावड़ा एक्सप्रेस लगभग 2 घंटे 15 मिनट की देरी से रवाना की जाएगी।
रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेनों की अपडेटेड समयसारिणी अवश्य जांच लें ताकि असुविधा से बचा जा सके।