PM मोदी का “मिशन बिहार” कल से शुरू, पटना से होगा आगाज…

Share This News

बिहार में “मिशन मोदी”: PM नरेंद्र मोदी की चुनावी यात्रा शुरू

बिहार(BIHAR) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 23 अक्तूबर से चुनावी जनसभाओं की श्रृंखला की शुरुआत करेंगे। भारतीय जनता पार्टी ने इस दौरे को “मिशन बिहार” का नाम दिया है। इसकी शुरुआत कल सासाराम से होगी, इसके बाद गया और भागलपुर में मोदी सीधे जनता से संवाद करेंगे। भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और राज्य संगठन इस अभियान को प्रभावी बनाने के लिए पूरी तैयारी में हैं।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, मोदी की रैलियों का मकसद दोहरी है। जहां पार्टी की स्थिति कमजोर है, वहां जनसभाओं के माध्यम से जनसमर्थन बढ़ाने की कोशिश होगी, और जहां पहले से ही मजबूत स्थिति है, वहां कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह बढ़ाने पर ध्यान दिया जाएगा। रैलियों में आसपास के गांवों और कस्बों से अधिकतम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सैकड़ों बसों की व्यवस्था की गई है। उम्मीदवार भी इन रैलियों में मंच साझा करेंगे।

इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह भी बिहार के चुनावी अभियान में सक्रिय हो गए हैं। 23 अक्तूबर को वे पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीतियों पर चर्चा करेंगे। 24 अक्तूबर को सीवान और बक्सर, और 25 अक्तूबर को नालंदा, मुंगेर और खगड़िया में वे जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

PM मोदी की रैलियों का शेड्यूल:

  • 23 अक्तूबर: सासाराम, गया, भागलपुर (3 रैलियाँ)
  • 28 अक्तूबर: दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पटना (3 रैलियाँ)
  • 1 नवंबर: छपरा, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर (3 रैलियाँ)
  • 3 नवंबर: पश्चिमी चंपारण, सहरसा, अररिया (3 रैलियाँ)

इस प्रकार, प्रधानमंत्री मोदी कुल 12 जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

Leave a comment