हीरापुर में कोर्ट आदेश पर दुकानों को सील करने पहुंची टीम, छठ पर्व का हवाला देकर दुकानदारों ने मांगी 15 दिन की मोहलत
एंकर –धनबाद, 22 अक्टूबर 2025:धनबाद के हीरापुर बाजार में बुधवार को कोर्ट के आदेश पर दुकानें खाली कराने पहुंची टीम को स्थानीय दुकानदारों के विरोध का सामना करना पड़ा। कोर्ट की टीम केस हार चुके दुकानदारों की दुकानें सील करने पहुंची थी, लेकिन मौके पर महिलाओं और दुकानदारों ने छठ पर्व का हवाला देते हुए 15 दिन का समय मांगा।
दुकानदार सोनिया झा ने कहा कि “दुर्गा पूजा, दीपावली और काली पूजा के बाद अब छठ पर्व आ रहा है। ऐसे समय में दुकानें बंद हो जाने से भारी नुकसान होगा। हमें सिर्फ 15 दिन का वक्त दिया जाए, हम खुद दुकान खाली कर देंगे।”
वहीं विनीता देवी ने कहा कि उनका परिवार इसी दुकान से चलता है। “छठ पूजा के समय दुकान बंद होने से पूरे परिवार पर असर पड़ेगा, इसलिए हम प्रशासन से कुछ समय की मोहलत की मांग कर रहे हैं।

