पीएम नरेंद्र मोदी का देश के नाम संबोधन: स्वदेशी और नए GST पर खास संदेश
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने नवरात्रि से एक दिन पहले देशवासियों को संबोधित किया। यह संबोधन कई मायनों में खास रहा, क्योंकि आज से नया GST कानून लागू हो रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि GST कट का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंचेगा। चाहे व्यापारी हों, गरीब हों या मध्यम वर्ग के लोग – सभी को इसका फायदा मिलेगा।
स्वदेशी से भारत को शक्ति
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने देशवासियों से स्वदेशी अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा –
- हमें अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से विदेशी वस्तुओं को हटाना होगा।
- “वो सामान खरीदें जो स्वदेशी हो, मेड इन इंडिया हो।”
- “हर दुकान को स्वदेशी से सजाना है।”
- “गर्व से कहो यह स्वदेशी है, गर्व से कहो मैं स्वदेशी हूं।”
मोदी ने जोर दिया कि जब स्वदेशी हर भारतीय का मिजाज बनेगा, तभी भारत तेजी से विकसित हो सकेगा।
डबल गिफ्ट वाली दिवाली की याद
याद दिला दें कि इसी साल लाल किले से अपने संबोधन में पीएम मोदी ने ऐलान किया था कि यह दिवाली आम जनता के लिए “डबल गिफ्ट” होगी। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री किन नए मुद्दों पर बात करते हैं।
इससे पहले वे 2016 में नोटबंदी और उसके बाद कोरोना लॉकडाउन के समय भी देश को संबोधित कर चुके हैं।
👉 इस प्रकार, नवरात्रि से ठीक पहले प्रधानमंत्री का यह संबोधन न केवल आर्थिक सुधारों को रेखांकित करता है बल्कि आत्मनिर्भर भारत के संदेश को भी मजबूत करता है।
कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट