धनबाद: वासेपुर के मटकुरिया रोड पर बीती रात टोटो चालक सोनू कुमार यादव की हत्या कर दी गई। फिल्मी स्टाइल में हुई इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के अनुसार, सोनू रोज की तरह रात का खाना खाने के बाद करीब 10:30 बजे घर से निकला था। लेकिन सुबह उसके परिजनों को सूचना मिली कि सोनू की हत्या हो गई है।
खबर मिलते ही परिजन आनन-फानन में घटना स्थल पर पहुंचे। देखते ही देखते पूरे वासेपुर में अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना पर बैंक मोड़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
परिजनों की गुहार
मृतक की मां ने मीडिया के सामने सरकार और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। हत्या किसने और क्यों की, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।
कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट