झरिया (JHARIA): झरिया विधानसभा क्षेत्र में लगातार बनी हुई बिजली समस्या को दूर करने के लिए शनिवार को झरिया विधायक रागिनी सिंह के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल धनबाद कंबाइंड बिल्डिंग स्थित विद्युत विभाग महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचा। यहां महाप्रबंधक सह अभियंता के साथ बैठक कर क्षेत्र की गंभीर समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में जिन मुद्दों पर प्रमुख रूप से चर्चा हुई, उनमें लंबे समय तक बिजली बाधित रहना, ए.बी. स्विच की आवश्यकता, स्मार्ट मीटर बिलिंग से जुड़ी शिकायतें, ट्रांसफार्मरों पर अधिक भार, बिना सूचना बिजली कटौती, अधिकारियों द्वारा कॉल रिसीव न करना, डीवीसी और जेवीएनएल द्वारा जिम्मेदारी टालना, जामाडोबा सब स्टेशन को पूटकी एवं पाथरडीह पावर स्टेशन से जोड़े जाने की स्थिति, मुख्यालय से ट्रॉली ट्रांसफार्मर की मांग, तथा भाटडीह और सिंह नगर गुलगुलिया बस्ती की बिजली आपूर्ति जैसी समस्याएं शामिल थीं।
बैठक के बाद विभागीय अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि अगले सप्ताह से झरिया क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता ने कहा कि दुर्गा पूजा से पहले सभी प्रमुख मुद्दों पर गंभीरता से कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
इस मौके पर जिला महामंत्री मानस प्रसून, उपाध्यक्ष संजय कुमार झा, विष्णु त्रिपाठी, उमेश यादव, राज किशोर जेना, मुकेश पांडेय, संजू वर्मा, राजकुमार, संतोष शर्मा, स्वरूप भट्टाचार्य समेत कई कार्यकर्ता और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट