झरिया (JHARIA): कुइया कोलियरी डंप-02 लोडिंग प्वाइंट पर शनिवार को असंगठित मजदूरों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। मजदूरों ने चेतावनी दी कि अगर डिपार्टमेंटल और आउटसोर्सिंग का कोयला गिराकर ट्रक लोडिंग के जरिए उन्हें रोजगार उपलब्ध नहीं कराया गया, तो वे पूरे एरिया-09 का चक्का जाम करने को विवश होंगे।
प्रदर्शन से पहले यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन असंगठित मोर्चा के नेतृत्व में कुइया 10 नंबर से एक जुलूस निकाला गया, जो विभिन्न स्थानों से होते हुए परियोजना कार्यालय पहुंचा और सभा में बदल गया। इस दौरान प्रबंधन विरोधी नारेबाजी से पूरा परिसर गूंज उठा।
क्षेत्रीय सचिव संजय कुमार महतो ने कहा कि डेढ़ साल से मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है, जिससे वे पलायन को मजबूर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रबंधन मजदूरों के हक को नजरअंदाज कर रहा है। वहीं, यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष नवीन कुमार मुखर्जी ने कहा कि मजदूरों का हक हर हाल में दिलाया जाएगा।
प्रदर्शन के दौरान कई मांगें रखी गईं—
- चांद कुइया मोड़ के पास जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए पुलिया का निर्माण
- आमटाल और बेरा सड़क की शीघ्र मरम्मत
- रैयत और विस्थापितों को आउटसोर्सिंग में नियोजन
- 84 एकड़ पैकेज डील के तहत अधिग्रहित जमीन का बकाया भुगतान
- सहाना पहाड़ी में रह रहे लोगों की पानी और बिजली की समस्या का समाधान
- फील्ड और वर्कशॉप में संडे व हॉलीडे ड्यूटी में हो रही कटौती व भेदभाव को समाप्त करना
नेताओं ने स्पष्ट कहा कि अगर इन मुद्दों का जल्द समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन और उग्र होगा।
इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष विकास मुखर्जी, गोलकड़ी शाखा सचिव कंचन सिंह, जगदीश साव, परितोष मंडल, मानिक बाउरी, नवीन मुखर्जी, संजय महतो, कृष्ण महतो, मनोज रवानी, करण चौहान, सत्येंद्र भुइया, कृष्णा भुइया, अमित बाउरी, रानी देवी समेत बड़ी संख्या में मजदूर उपस्थित रहे।
कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट