“झरिया विधायक की पहल पर भालगढ़ा बस्ती में पेयजल आपूर्ति फिर से शुरू”

Share This News

झरिया (JHARIA): झरिया शहर से सटे भालगढ़ा बस्ती में लंबे समय से चल रही पेयजल संकट की समस्या को लेकर शनिवार को विधायक रागिनी सिंह स्वयं बस्ती पहुंचीं। स्थानीय लोगों ने बताया कि असामाजिक तत्वों द्वारा बार-बार मोटर पंप और केबल काट दिए जाने से पानी की आपूर्ति बाधित हो रही है। इस कारण पांच से छह सौ परिवार बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं।

ग्रामीणों की व्यथा सुनने के बाद विधायक ने मौके पर ही बीसीसीएल अधिकारियों से फोन पर बात कर तत्काल जलापूर्ति बहाल करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि जेएमसी द्वारा बिछाई गई नई पाइपलाइन से जल्द ही घर-घर कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा। विधायक ने कहा कि शीघ्र ही भालगढ़ा बस्ती के लोगों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी।

कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट

Leave a comment