SNMMCH महिला डॉक्टर से दुर्व्यवहार मामले में राम प्रवेश दास हिरासत में

Share This News

Snmmch की महिला जूनियर डॉक्टर से दुर्व्यवहार मामले में snmmch रेडीयोलोजी विभाग में आउट सौर्सिंग कर्मी राम प्रवेश दास को सरायढेला थाना की पुलिस ने लिया हिरासत में सरायढेला थाना में राम प्रवेश दास के परिजन व उनके समर्थकों का लगा जमावड़ा, राम प्रवेश दास पर लगे आरोपों को ठहराया बेबुनियाद, वहीं राम प्रवेश के साथ गुंडा तत्वों के द्वारा snmmch में मारपीट करने का लगाया आरोप परिजनों ने बताया राम प्रवेश को धनबाद सांसद प्रतिनिधि

Leave a comment