सिक्खों के नौवें गुरु , गुरु तेग बहादुर जी का 350वीं सहादत दिवस के अवसर पर पटना साहेब से एक नगर कीर्तन रथ यात्रा पूरे भारत भ्रमण के लिए निकाला गया आज जामाडोबा 2 नंबर में सिक्ख संगतों के साथ स्वागत करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा की केंद्रीय सदस्य मीडिया पैनलिस्ट डॉक्टर नीलम मिश्रा महानगर कमेटी के साथ पहुंचकर बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पूरे सिक्ख समुदाय के तरफ से नीलम मिश्रा जी को पवित्र सॉल भेंट स्वरूप दिया गया । इस पावन अवसर पर महानगर उपाध्यक्ष बंटी सिंह , राजू प्रमाणिक , अल्पसंख्यक अध्यक्ष झरिया नगर बलविंदर सिंग,कुलदीप महतो , रीना पासवान जितेंद्र पासवान समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।।
कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट
