गोरखपुर जं.-गोरखपुर कैंट के मध्य तीसरी लाइन के प्रावधानके मद्देनजर 08 ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से
रेलवे प्रशासन द्वारा कुसम्ही-गोरखपुर कैंट-गोरखपुर जं.-डोमिनगढ़ तीसरी लाइन निर्माण परियोजना के अन्तर्गत गोरखपुर जं.-गोरखपुर कैंट के मध्य तीसरी लाइन के प्रावधान एवं गोरखपुर जं. स्टेशन की यार्ड रिमॉडलिंग के परिप्रेक्ष्य में और 08 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन कर चलाने का निर्णय किया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है – (सरस्वती चन्द्र)मुख्य जनसंपर्क अधिकारी