जे.आर.जी बैंक (झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक )के नए शाखा धनसार का उद्घाटन आज बैंक के अध्यक्ष श्री मदन मोहन बरियार के द्वारा जोड़ा पोखर , शक्ति मंदिर के निकट किया गया। इस क्षेत्र में शाखा खोलने का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के शहरी ग्राहकों को सरल सुलभ एवं बेहतर बैंकिंग सेवा प्रदान करना है जेआरजी बैंक जहां एक और केसीसी , स्वयं सहायता समूह, उद्यमी दीदी एमएसएमई PMEGP, PMFME एवं अन्य भिन्न योजनाओं के साथ झारखंड प्रदेश के समस्त क्षेत्र में प्रबल उपस्थिति दर्ज कर रही है ।
श्री बरियार ने बताया कि यह शाखा गिरिडीह क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत आता है एवं इस क्षेत्र की 43वीं शाखा है हमारे जेआरजी बैंक की पूरे राज्य में कुल 450 शाखाएं हैं हमारे पास तकरीबन 70 लाख से ज्यादा ग्राहक हैं एवं हम प्रदेश के तीसरे सबसे बड़े अग्रणी बैंक में से हैं , हमारे बैंक का कुल व्यवसाय तकरीबन 18400 करोड़ का है जिसमें डिपॉजिट के क्षेत्र में 11570 करोड़ एवं ऋण पोर्टफोलियो 6870 करोड़ का है।
हमारा लक्ष्य किसानों एवं कामगारों को न्यूनतम दर पर ऋण उपलब्ध कराना है । प्राथमिक क्षेत्र के ऋण जैसे केसीसी ,मुद्रा योजना, छात्रों के लिए शिक्षा ऋण इत्यादि हैं ।महिलाओं के उत्थान हेतु, जेआरजी बैंक स्वयं सहायता समूह के अलावा स्टैंड अप इंडिया के तहत ऋण प्रदान करती है। श्री बरियार में बताया कि आज की तारीख में हमारे बैंक के पास हर बैंकिंग उत्पाद उपलब्ध हैं जिसमें मोबाइल बैंकिंग, व्हाट्सएप बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग भी है ।
इसके अलावा सरकार की मुख्य तीन सामाजिक सुरक्षा योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, एवं अटल पेंशन योजना जिसमें की 60 साल के बाद 5000 तक का पेंशन प्राप्त किया जा सकता है । Apy के क्षेत्र में JRG बैंक का प्रदर्शन उत्कृष्ट है । इस अवसर पर गिरिडीह क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री आर पी रजक, उप क्षेत्रीय प्रबंधक श्री दीपक कुमार पाठक , धनसार शाखा प्रबंधक श्री प्रदीप्तो हलधर ,वरीय शाखा प्रबंधक,धैया श्री अतुल आनंद ,कार्यालय सहायक श्रीमती सुनैना ,निलेश डोकनिया एवं अलावा काफी संख्या में ग्राहक भी उपस्थित थे ।
