Breaking News

गाड़ी सं. 03233/34 दानापुर-भागलपुर-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल केपरिचालन अवधि में विस्तार

Share This News

श्रावणी मेला के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर दानापुर और भागलपुर के मध्य चलायी जा रही 03233/03234 श्रावणी मेला स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है ।

विस्तारित अवधि के दौरान गाड़ी सं. 03234 दानापुर-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल अब 02 एवं 04 अगस्त को तथा गाड़ी सं. 03233 भागलपुर-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल 03 एवं 05 अगस्त, 2025 को भी परिचालित की जाएगी ।

विदित हो कि गाड़ी सं. 03234 दानापुर-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल दानापुर से 15.30 बजे खुलकर 22.00 बजे भागलपुर पहुंचती है तथा गाड़ी सं. 03233 भागलपुर-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल 01.00 बजे खुलकर 07.50 बजे दानापुर पहुंचती है ।

Leave a comment