पूर्वी तट रेलवे में सम्बलपुर मंडल के सम्बलपुर स्टेशन पर यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के मद्देनजर दिनांक 05.08.25, 07.08.25, 08.08.25, 10.08.25, 12.08.25 एवं 14.08.25 को खुलने वाली गाड़ी सं. 18310 जम्मू तवी- सम्बलपुर एक्सप्रेस का आंशिक समापन रेंगाली पर किया जायेगा |
