सम्बलपुर स्टेशन पर यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के मद्देनजर जम्मू तवी-सम्बलपुर एक्सप्रेस का किया जायेगा आंशिक समापन |

Share This News

पूर्वी तट रेलवे में सम्बलपुर मंडल के सम्बलपुर स्टेशन पर यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के मद्देनजर दिनांक 05.08.25, 07.08.25, 08.08.25, 10.08.25, 12.08.25 एवं 14.08.25 को खुलने वाली गाड़ी सं. 18310 जम्मू तवी- सम्बलपुर एक्सप्रेस का आंशिक समापन रेंगाली पर किया जायेगा |

Leave a comment