ग्रीष्मकालीन ऋतु के मद्देनजर यात्री सुविधा एवं उनके सुगम आवागमन हेतु दिनांक 18.04.25 से 18.07.25 तक गाड़ी सं. 13305/06 धनबाद- सासाराम- धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस में अस्थायी रूप से 01 वातानुकूलित चेयर कार के साथ चलाया जाएगा | जिसके परिणामस्वरूप धनबाद- सासाराम- धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस को साधारण श्रेणी के 15 कोच एवं वातानुकूलित चेयर कार के 01 कोच के साथ चलाया जाएगा |
मोहम्मद इकबाल
(वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद
एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी)