Breaking News

बेंगलूरू, चर्लपल्ली (हैदराबाद), हावड़ा एवं उधना के लिए चलायी जा रही05 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि का विस्तार

Share This News

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे द्वारा चलायी जा रही 05 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है –

1.गाड़ी संख्या 03251/03252 दानापुर-एसएमभीबी-दानापुर स्पेशल (डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर-पेरम्बूर (चेन्नई)-काटपाडी के रास्ते) – गाड़ी संख्या 03251 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलूरू स्पेशल दानापुर से 03.08.2025 से 25.08.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार एवं सोमवार को (कुल 08 फेरे और) परिचालित की जायेगी । यह स्पेशल दानापुर से 15.00 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए तीसरे दिन 14.30 बजे एसएमभीटी, बेंगलूरू पहुंचती है।
इसी तरह गाड़ी संख्या 03252 एसएमभीबी, बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल एसएमभीबी, बेंगलूरू से 05.08.2025 से 27.08.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं बुधवार को (कुल 08 फेरे और) परिचालित की जायेगी । यह स्पेशल एसएमभीबी, बेंगलूरू से 23.50 बजे खुलकर तीसरे दिन 23.55 बजे दानापुर पहुंचती है ।

2.गाड़ी संख्या 03259/03260 दानापुर-एसएमभीबी-दानापुर स्पेशल (डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर-पेरम्बूर (चेन्नई)-काटपाडी के रास्ते) -दानापुर से 05.08.2025 से 26.08.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को (कुल 04 फेरे और) परिचालित की जायेगी । यह स्पेशल दानापुर से 15.00 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए तीसरे दिन 14.30 बजे एसएमभीटी, बेंगलूरू पहुंचती है।
गाड़ी संख्या 03260 एसएमभीबी, बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल एसएमभीबी, बेंगलूरू से 07.08.2025 से 28.08.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को (कुल 04 फेरे और) परिचालित की जायेगी । यह स्पेशल एसएमभीबी, बेंगलूरू से 23.50 बजे खुलकर तीसरे दिन 23.55 बजे दानापुर पहुंचती है ।

3.गाड़ी संख्या 03253/03254 पटना-चर्लपल्ली-पटना स्पेशल (गया-गोमो-रांची-रायपुर -दुर्ग-नागपुर के रास्ते) – गाड़ी संख्या 03253 पटना-चर्लपल्ली स्पेशल पटना से 04.08.2025 से 29.09.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को (कुल 17 फेरे और) परिचालित की जायेगी । यह स्पेशल पटना से 15.00 बजे खुलकर तीसरे दिन 03.30 बज चर्लपल्ली पहुंचेगी ।
इसी तरह गाड़ी संख्या 07255/07256 चर्लपल्ली-पटना स्पेशल चर्लपल्ली से 06.08.2025 से 01.10.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को (कुल 17 फेरे और) परिचालित की जायेगी । यह स्पेशल चर्लपल्ली से 23.00 बजे खुलकर तीसरे दिन 11.30 बजे पटना पहुंचेगी ।

4.गाड़ी संख्या 02024/02023 पटना-हावड़ा-पटना स्पेशल (झाझा-जसीडीह के रास्ते)- गाड़ी संख्या 02024 पटना-हावड़ा स्पेशल पटना से 17.08.2025 से 14.09.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को (कुल 05 फेरे और) परिचालित की जायेगी । यह स्पेशल पटना से 05.30 बजे खुलकर 13.25 बजे हावड़ा पहुंचती है ।
इसी तरह गाड़ी संख्या 02023 हावड़ा-पटना स्पेशल हावड़ा से 17.08.2025 से 14.09.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को (कुल 05 फेरे और) परिचालित की जायेगी । यह स्पेशल हावड़ा से 14.15 बजे खुलकर 22.30 बजे पटना पहुंचती है ।

Leave a comment