झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति द्वारा दिशाम गुरु शिबू सोरेन के सम्मान में शोक सभा का आयोजन

Share This News

आज झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति, धनबाद द्वारा झारखंड आंदोलन के अग्रदूत और पूर्व मुख्यमंत्री दिशाम गुरु श्री शिबू सोरेन जी के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

सभा की शुरुआत दिवंगत नेता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। वक्ताओं ने शिबू सोरेन जी के जीवन और संघर्षों को याद करते हुए उन्हें एक महान सामाजिक योद्धा, जनजातीय चेतना के प्रतीक, और बांग्ला भाषा प्रेमी के रूप में श्रद्धांजलि दी।

वक्ताओं ने भावभीने स्वर में कहा कि, “शिबू सोरेन जी का जाना केवल एक व्यक्ति का जाना नहीं है, बल्कि एक विचारधारा, एक आंदोलन और एक सशक्त आवाज़ का मौन हो जाना है। उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन देश और समाज की सेवा में समर्पित कर दिया।”

विशेष रूप से इस बात को रेखांकित किया गया कि उन्होंने वर्ष 2023 में तत्कालीन रेल मंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर झारखंड के रेलवे स्टेशनों पर बांग्ला भाषा में नामांकन सुनिश्चित करने की मांग की थी। यह उनका भाषाई समावेश और सांस्कृतिक पहचान के लिए सतत संघर्ष का प्रतीक था।

संस्था के संस्थापक श्री बेगूं ठाकुर ने अपने शोक वक्तव्य में कहा, “हमने एक ऐसे बांग्ला भाषी योद्धा को खो दिया है जिन्होंने बांग्ला भाषा के सम्मान के लिए सदैव आवाज़ उठाई।”

इस अवसर पर राज्य उपसभापति श्री भवानी बंदोपाध्याय, धनबाद जिला अध्यक्ष श्री सुजीत रंजन मुखर्जी, सचिव श्री पार्थ सारथी दत्ता, श्री अशोक कुमार पाल, श्री शिबू चक्रवर्ती, श्री गोविन्दो ठाकुर, श्री प्रणब डे, श्री श्यामल रॉय, श्री शैलेन्द्र नाथ दत्ता और श्री तरुण गोस्वामी सहित अनेक सदस्यों ने दिवंगत नेता को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

सभा के अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट

Leave a comment