Breaking News

कोडरमा घाटी में ट्रक पलटा, घंटों जाम रहा जाम | कोडरमा घाटी में पलटा ट्रक, घण्टा जाम: 15 किलोमीटर दूर तक की दूरी, बिहार जाने वाले यात्री कोडरमा समाचार – koderma News

Share This News

जाम से दोस्ती की लगी लंबी कतार।

रांची-पटना एनएच 20 के कोडरमा घाटी स्थित मेघाटी में बढ़ा लाडा एक ट्रक ट्रॉली से शाम को पलट गया। इससे पूरी घाटी में भारी जाम लग गया। इससे संबंधित लंबी दूरी की घाटी से 15 किमी दूर कोडरमा समाहरणालय तक पहुंचा गया।

.

इसकी वजह झारखंड से बिहार आने-जाने वाले यात्री काफी परेशान हो गए। इधर, कोडरमा थाना प्रभारी सुजीत कुमार ने बताया कि मौके पर पुलिस बल की क्रेन भेजी गयी है. जल्द ही जैम हटा दिया जाएगा और कम्युनिटी का एग्जीक्यूटिव फिर से शुरू हो जाएगा।

Leave a comment