मदार जं. (अजमेर) से पटना के लिए एक वन-वे स्पेशल का परिचालन

Share This News

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु मदार जं. (अजमेर) से पटना जं. के लिए दिनांक 30.05.2025 को एक वन-वे स्पेशल का परिचालन किया जा रहा है ।

गाड़ी सं. 09601 मदार जं.-पटना वन-वे स्पेशल दिनांक 30.05.25 को मदार जं. से 10.40 बजे खुलकर 12.40 बजे जयपुर, 15.20 बजे सवाई माधोपुर, 19.45 बजे आगरा फोर्ट, 21.30 बजे टुण्डला, अगले दिन 05.00 बजे प्रयागराज, 07.40 बजे डीडीयू, 09.03 बजे बक्सर, 10.10 बजे आरा सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 12.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी ।

kusum news team

Leave a comment