“ऑपरेशन सतर्क के तहत प्लेटफॉर्म नंबर 02 पर 21 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार”

Share This News

धनबाद (DHANBAD):
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन सतर्क के तहत धनबाद रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी कार्रवाई की गई। RPF निरीक्षक प्रभारी धनबाद के निर्देश पर CIB धनबाद और RPF पोस्ट धनबाद की संयुक्त टीम ने रात्रि गश्त एवं निगरानी के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 02 के कालका छोर के पास एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में पकड़ा।

घटना रात लगभग 11 बजे की है, जब गश्ती दल ने एक व्यक्ति को काले रंग का पिठ्ठू बैग लेकर तेज़ी से जाते हुए देखा। संदेह होने पर जब उससे बैग में रखे सामान के बारे में पूछताछ की गई, तो वह घबरा गया और मौके से भागने की कोशिश करने लगा। तत्पश्चात सुरक्षा कर्मियों ने उसे रोककर बैग की तलाशी ली, जिसमें अंग्रेजी शराब की कई बोतलें बरामद हुईं।

तलाशी के दौरान बैग से कुल 21 बोतल अंग्रेजी शराब मिली, जिसके बाद आरोपी को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया। नियमानुसार बरामद शराब को विधिवत जब्त कर अभियुक्त को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग, धनबाद को सौंपने की प्रक्रिया पूरी की गई। इसके लिए आरोपी को जब्त शराब के साथ RPF पोस्ट धनबाद लाया गया।

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सीटू कुमार, निवासी औरंगाबाद (बिहार) के रूप में हुई है। उसके पास से—

  • रॉयल स्टैग डीलक्स व्हिस्की 750 एमएल की 7 बोतलें (अनुमानित कीमत ₹820 प्रति बोतल),
  • मैकडॉवेल्स नंबर-1 लग्ज़री स्पेशल व्हिस्की 375 एमएल की 13 बोतलें (अनुमानित कीमत ₹390 प्रति बोतल),
  • और मास्टर ब्लेंडर्स सिग्नेचर व्हिस्की 375 एमएल की 1 बोतल (अनुमानित कीमत ₹580) बरामद की गई।

बरामद शराब की कुल मात्रा लगभग 10,500 मिलीलीटर और कुल अनुमानित मूल्य ₹11,390 बताया गया है।

RPF द्वारा इस कार्रवाई को रेलवे परिसर में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की दिशा में एक अहम सफलता माना जा रहा है।

Leave a comment